बाबा मंदिर को तीन घंटे पहले बंद करना भक्तों की आस्था पर ठेस पहुंची
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर को तीन घंटे पहले बंद करना अनुचित है. बाबा के दरबार में सभी भक्त एक समान हैं. ऐसे में गृह मंत्री के लिए तीन घंटे पहले आम भक्तों का मंदिर में प्रवेश बंद करने से भाजपा ने आम भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचायी है. आखिर पूरे देश में सुरक्षा का माहौल की बात करने वाली भाजपा को किसका डर था. गृह मंत्री के कार्यक्रम के लिए देवघर तैयार नहीं था. यह कार्यक्रम जबरन थोपा गया है.
Also Read: बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर संताल को साध गये अमित शाह, कहा- राजमहल में विकास चाहते हैं तो कमल खिलाइये
अदाणी पावर प्लांट से झारखंड को नहीं मिलेगी बिजली
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इफको के जिस कारखाने का शिलान्यास किया गया है वह जमीन टाटा की थी. यहां फैक्ट्री बंद होने के कारण रघुवर सरकार ने एक निजी व्यक्ति को जमीन दे दी. नियमानुसार यह जमीन वापस जियाडा को आ जानी थी. इस कारखाने से अधिक उत्पादन नहीं होने वाला है. अदाणी पावर प्लांट से बिजली झारखंड को नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के स्वागत से पहले मशाल यात्रा निकालना भाजपा के भस्म होने का संकेत है. इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह, नुनू सिंह, श्यामाकांत झा, अंग्रेज दास आदि थे.