वरीय संवाददाता, देवघर. तीन दिवसीय 39वें सब जूनियर बॉयज व 53वें गर्ल्स स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग उद्घाटन शुक्रवार को देवघर में हुआ, जो 24 मार्च तक संचालित होगा. उद्घाटन मुख्य अतिथि आरकेवीएम स्कूल के निदेशक सौगत कर, विशिष्ट अतिथि देवघर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज, हैंडबॉल संघ की उपाध्यक्ष रीता चौरसिया, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हकीम खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
संबंधित खबर
और खबरें