वरीय संवाददाता, देवघर. 25वां झारखंड जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप नो जून से 12 जून तक इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने जा रहा है. इस चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए नौ सदस्यीय टीम सोमवार को दुमका के लिए रवाना हो गयी. बॉस्केटबॉल संघ की ओर से सत्यम को टीम का कप्तान बनाया गया है. उसके अलावा अर्पित को वाइस कप्तान सहित सौम्या, सृजन ,राघव ,सूर्यवंशम, शिवांश, श्रेष्ठ व आयुष को टीम में शामिल किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें