वरीय संवाददाता, देवघर : गुरुवार को हावड़ा को भूतनाथ कांवरिया संघ के सदस्य विशाल हनुमान जी की प्रतिमा के साथ गंगाजल लेकर सुल्तानगंज से बाबाधाम पहुंचे. कांवरिया संघ में राजेश, उमेश, रौशन सहित कुल 20 युवा कांवरिये शामिल हैं, जो बारी-बारी से कांधा लगाकर आदमकद हनुमानजी की प्रतिमा व जल लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे हैं. जत्थे के साथ हनुमानजी की प्रतिमा को देखने के लिए पूरे कांवरिया पथ पर लोगों की भीड़ लग रही थी. हावड़ा के शिवपुर कुंडल बागान-फजीर बाजार से चलकर कांवरियों का जत्था यहां पहुंचा है. कांवरिया जत्थे में साहिल, विशाल, ऋतिक, अभिषेक, विक्की सहित कुल 12 कांवरिये शामिल हैं. साहिल ने बताया कि उनलोगों का जत्था हर साल कांवर यात्रा पर बाबाधाम आता है.
संबंधित खबर
और खबरें