KBC के हॉट सीट पर पहुंचने के लिए चार चरणों से गुजरना होता है
मेघा के रिश्तेदार महेश बथवाल ने बताया कि KBC के हॉट सीट पर पहुंचने के लिए पढ़ाई, मेहनत और कोशिश जरूरी है. इसमें हिस्सा लेने के लिए चार चरणों से गुजरना होता है. सभी राउंड को क्लियर करने वाले ही हॉट सीट पर पहुंचते हैं. KBC के लिए रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑडिशन और इंटरव्यू में सफलतापूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होता है.
28 नवंबर की रात नौ बजे मेघा टीवी पर दिखेंगी
उन्होंने कहा कि सोमवार 28 नवंबर, 2022 की रात्रि नौ बजे मेघा केबीसी के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने होगी. बताया कि मेघा ने केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचकर न सिर्फ मधुपुर, बल्कि राज्य को गौरवान्वित किया है. इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. बता दें कि गोविंद बथवाल और मीणा बथवाल की तीन बेटियां हैं. इसमें बड़ी बेटी नेहा बथवाल और छोटी बेटी कीर्ति बथवाल सीए है, जबकि मेधा बथवाल एमबीए कर निजी कंपनी में कार्यरत है.
Also Read: Railways News: मधुपुर रेलवे स्टेशन पर दुरंतो समेत कई ट्रेन घंटों खड़ी रहीं, कई देर से खुलीं, जानें कारण
झारखंड की कई बेटी-बेटियां हॉट सीट तक पहुंची
इससे पहले धनबाद के शुभम कुमार कश्यप भी KBC के हॉट सीट पर पहुंच कर छह लाख 40 हजार रुपये जीते हैं. वहीं, पलामू की बेटी दीप ज्योति फाइनल राउंड में पहुंच चुकी है. इसके अलावा रांची की नाजिया नसमी एक करोड़ रुपये जीत चुकी है. वहीं, रांची की कहकशां अमरीन भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ चुकी है. वर्ष 2010 में गिरिडीह की राहत तस्लीम और 2017 में अनामिका मजूमदार करोड़पति बन चुकी है.