प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ है. शव के हाथ व छाती पर जलने के निशाना पाये गये हैं. शव की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत काली चौक थाना क्षेत्र के धीमाग्राम गांव निवासी सिंटू मंडल (37 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. ओवरब्रिज का निर्माण करा रहे संवेदक के सुपरवाइजर रवि शंकर झा व प्रसनजीत मंडल ने बताया कि सिंटू मंडल मजदूर व संवेदक कर्मियों का खाना बनाने का काम करता था. मंगलवार की सुबह को सभी लोग अपने-अपने काम में चले गये. वे दोपहर में कमरे में खाना खाने आया, तो देखा कि सिंटू नीचे गिरा हुआ था. वह बिजली के तार की चपेट में आ गया था. इसके बाद उसे तार की चपेट से निकाला गया और घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ रामानुज सिंह जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. लोगों के अनुसार सिंटू स्नान करने के बाद अपने कपड़े को एक तार की रस्सी में सुखने दे रहा था. इसी क्रम में वह बिजली तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक बीते छह माह से काम कर रहा था. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
संबंधित खबर
और खबरें