लोक अदालत में 38 हजार मामले निपटे

मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत आयोजित

By BALRAM | May 10, 2025 9:19 PM
an image

मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें बैंक, रेलवे, राजस्व समेत क्रिमिनल कम्पाउंड के मामलों को सुलह समझौता के आधार पर निबटारा किया गया. लोक अदालत में कुल 38 हजार पांच मामलों का सुलह-समझौता के आधार निष्पादन किया गया. इस दौरान एक करोड़ 80 लाख 818 रुपये राजस्व की वसूली हुई है. वहीं, क्रिमिनल कम्पाउंड के 35, एएआइ एक्ट 1, बैंक संबंधित 88, उत्पाद विभाग के पांच व अन्य 158, रेलवे एमसीए 3041 के मामले सुलह-समझौते के आधार निबटारा किया गया. सभी मामलों के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर अलग-अलग बैंच बनाया गया था. अदालत में बैंक से संबंधित कुल 88 मामलों को निबटारा कर 15 लाख 90 हजार की वसूली की गयी. रेलवे के 37 हजार 718 मामला का निपटारा कर एक करोड़ 63 लाख 95 हजार 375 की वसूल किया गया. एक्साइज के पांच मामलों को सलटाते हुए 15 हजार की वसूली की गयी. इसके अलावा क्रिमिनल कम्पाउंड से 35, एनआइ एक्ट के एक तथा एमसीए से 158 मामला का निष्पादन किया गया. मौके पर अविनाश कुमार दुबे जिला एडिशनल सेशन जज वन, सिविल जज पूजा, एसीजेएम जूलियन आनंद टोप्पो रेलवे मजिस्ट्रेट, सुचिता निधि तिग्गा एसडीजेएम समेत अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा, विनोद कुमार सिन्हा, राजकुमार भगत, दीपक कुमार, प्रणय कुमार सिन्हा ,सरिता कुमारी, विनोद कुमार सिंह, आशीष कुमार देव, देवेंद्र सिंह, अभिषेक कुजुर, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. —— मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत आयोजित सुलह-समझौता के आधार एक करोड़ 80 लाख की हुई वसूली

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version