चापानल खराब होने से गहराया पेयजल संकट

मधुपुर की पथलजोर पंचायत के रहमत नगर के भीषण जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

By BALRAM | May 11, 2025 8:15 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड की पथलजोर पंचायत के रहमत नगर के ग्रामीण भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. गांव में लाखों की लागत से जल नल योजना प्रारंभ किया गया है. पर यह प्रारंभिक काल से ही बेकार साबित हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी में पानी नहीं चढ़ रहा है. रहमतनगर टोले की आबादी करीब 100 घरों की है. कई लोगों ने पानी की व्यवस्था निजी रूप से कर लिया है. पर गरीब लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. टोले में दो सरकारी चापानल है. ग्रामीण महिला सबेरा बीवी ने दो दिन पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संबंध के रविंद्र कुमार को टोले के दो चापानल खराब होने की सूचना दी है. महिला ने ग्रामीणों के जल संकट से भी अवगत कराया है. फोन पर सूचना देने के बाद अभियंता ने ग्रामीण महिला को बताया कि अभी पाइप नहीं है, पाइप मिलेगा तो चापानल बनेगा. ग्रामीण सरकारी विद्यालय या किसी निजी घर से पीने, नहाने धोने का पानी ले रहे है. ग्रामीणों ने कहा कि महिलाओं को पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टोले का दोनों चापानल बेकार पड़ा है. चापानल को विभाग जल्दी ठीक कराये. सुबह उठकर पानी की चिंता हो जाती है. पानी के लिए भटकना पड़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version