ग्रामीणों ने जर्जर सड़क बनाने की मांग की

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र की दलहा पंचायत की गांवों की जर्जर सड़क से ग्रामीणों को हो रही परेशान

By BALRAM | April 25, 2025 7:40 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की दलहा पंचायत के 10 गांवों को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि पटवाबाद एनएच से भूटंगी मोड़ तक सड़क बनाये जाये. बताया कि दलहा पंचायत की कुल 10 गांवाें के ग्रामीणों का आना-जाना इस ओर से होता है. इससे होकर रामचंद्रपुर, जरियाटांड़, भोक्ताछोरांट, फौजीमोड़ आदि गांवों के लोगों को हर दिन आवागमन करना पड़ता है. मधुपुर बाजार समेत अन्य जगह आवागमन के लिए यही एक मात्र सड़क है, जो वर्षों पूर्व बनी थी. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो उभर चुके हैं. इसके कारण आये दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने उक्त सड़क की समस्या को रखा था. उस समय में भी सड़क बनाने का वादा किया गया था. पर अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने मंत्री सह विधायक से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version