मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की दलहा पंचायत के 10 गांवों को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि पटवाबाद एनएच से भूटंगी मोड़ तक सड़क बनाये जाये. बताया कि दलहा पंचायत की कुल 10 गांवाें के ग्रामीणों का आना-जाना इस ओर से होता है. इससे होकर रामचंद्रपुर, जरियाटांड़, भोक्ताछोरांट, फौजीमोड़ आदि गांवों के लोगों को हर दिन आवागमन करना पड़ता है. मधुपुर बाजार समेत अन्य जगह आवागमन के लिए यही एक मात्र सड़क है, जो वर्षों पूर्व बनी थी. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो उभर चुके हैं. इसके कारण आये दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने उक्त सड़क की समस्या को रखा था. उस समय में भी सड़क बनाने का वादा किया गया था. पर अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने मंत्री सह विधायक से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें