Home झारखण्ड देवघर फसल बीमा को लेकर निकाला गया जागरुता रथ

फसल बीमा को लेकर निकाला गया जागरुता रथ

0
फसल बीमा को लेकर निकाला गया जागरुता रथ

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर से सोमवार को फसल बीमा को लेकर जागरुता रथ निकाला गया. जागरुकता रथ के माध्यम से किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा के संबंध में जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी गौतम महरा ने बताया कि किसानों को बिना किसी आर्थिक नुकसान के मात्र एक रुपये का टोकन प्रीमियम जमा कर समस्त बोई गई फसल का बीमा करवा सकते है. जिसमें फसलो में होने वाले जोखिमों से राहत मिलेगा. उन्होंने कहा कि 2024-25 के लिए पोर्टल के माध्यम से किसान अपने फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते है. गेंहू, चना, सरसों, आलू आदि रबी फसल का बीमा कराने के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक खाता, सत्यापित फसल प्रमाण पत्र, वंशावली, बटाई प्रमाण पत्र देना होगा. इसे किसानों द्वारा पोस्ट ऑफिस, प्रज्ञा केंद्र, बैंक, सहकारी साख समिति व झारखंड राज्य सहकारी बैंक में जाकर अपना फसल का बीमा करा सकते है. मौके पर प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version