मधुपुर. पुलिस ने लूट के प्रयास का एक आरोपी को गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया. आरोपी इजमामूल अंसारी मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा गांव का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब डेढ़ माह पूर्व सगरभंगा गांव निवासी सेना का जवान बाइक से जामा गांव शादी समारोह शामिल होने जा रहा था. इसी बीच महुआडाबर गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने उनसे लूटपाट का प्रयास किया. बताया जाता है कि जवान हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से भीड़ गया. इसके बाद अपराधी अपना बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला. जवान ने उक्त बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के अनुसंधान में जुटी. जांच के क्रम इजमामूल अंसारी संलिप्तता उजागार हुई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपित को तलाश कर रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें