झांसी एक्सप्रेस से बीयर आरपीएफ ने किया बरामद

कोलकाता से झांसी जा रही प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जा रहे कैन बीयर मधुपुर रेल पुलिस ने बरामद किया

By BALRAM | April 27, 2025 9:45 PM
an image

मधुपुर. कोलकाता से झांसी जा रही प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जा रहे कैन बीयर मधुपुर रेल पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि बीयर दो बैग में भरकर ट्रेन में लावारिस अवस्था में रखा हुआ था. मामले में जीआरपी थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बताया कि ट्रेन संख्या 22197 अप कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस के एसी-3 के बाथरूम के पास जांच के दौरान दो थैला मिला. थैला थाना लाकर जांच करने पर उसमें उसमें हार्वर्डस 5000 कंपनी की कैन बीयर मिला. जिसका कुल अनुमानित राशि 4 हजार 730 रुपये है. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताते चले कि ट्रेनों के माध्यम से विदेशी शराब बिहार ले जाकर विवाह समारोह में खपाया जा रहा है. तीन दिन पूर्व ही मधुपुर आरपीएफ ने भी अनन्या एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के दो युवती को पकड़ा था. बताया जाता है कि शराब तस्करी में संलिप्त लोग बंगाल व झारखंड से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कर बिहार में खपा रहे हैं. मौके पर रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रेम टोप्पो, कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह, रहबरे इसलाम, परमानंद यादव समेत जवान मौजूद थे. हाइलाइटस : ट्रेन में छुपाकर ले जाई जा रही थी विदेशी शराब झांसी एक्सप्रेस से तस्करी कर बिहार ले जा रहे कैन बीयर बरामद बिहार ले जाकर विवाह समारोह में खपाया जा रहा विदेशी शराब

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version