गांधी चौक से डालमिया कूप तक लगा रहा जाम

मधुपुर के गांधी चौक से हटिया रोड व सरदार पटेल रोड से डालमिया कूप तक जाम

By BALRAM | May 5, 2025 9:27 PM
an image

मधुपुर. शहर में सड़कों का अतिक्रमण की वजह से जाम लगाना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. अतिक्रमण के कारण सोमवार को करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा. इससे राहगीरों को चिलचिलाती धूप में काफी परेशानी का सामना करना पडा. शहर के गांधी चौक से हटिया रोड व सरदार पटेल रोड से डालमिया कूप तक दोपहर में जाम रहा. बताते चले कि शहर के मुख्य सड़कों पर भारी अतिक्रमण के कारण आये दिन राहगीरों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांधी चौक, स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड, रामचंद्र बाजार हटिया रोड़ व डालमिया कूप के पास सड़क का अधिकतर भाग का अतिक्रमण कर लिया गया है. जहां सड़कों की चौड़ाई आधे से भी कम रह गयी है. इसके कारण प्रत्येक दिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों की समस्या को देखते हुए उपयुक्त ने भी मधुपुर निरीक्षण के दौरान गांधी चौक, हटिया रोड डालमिया चौक तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया था. इसके बाद भी इन प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. कभी कभार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी निकलते है और खानापूर्ति कर लौट जाते है. अतिक्रमण हटाने के आधे घंटे बाद ही अतिक्रमण यथावत हो जाता है. अतिक्रमण के कारण विशेष कर स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण गांधी चौक पर 60 फीट की सड़क की चौड़ाई घटकर महज 15 फिट रह गयी है. जबकि सरदार पटेल रोड व हटिया रोड की चौड़ाई 20 फीट से घटकर 8 से 10 फीट तक ही रह गयी है. इसी तरह 40 फीट का स्टेशन रोड की चौड़ाई घटकर 10 फीट रह गयी है. बताया जाता है कि हटिया रोड में करोड़ों की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया है. इसके बाद भी इन सड़कों पर खासकर दर्जनों सब्जी और फल दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं, अतिक्रमण मधुपुर के लिए गंभीर समस्या बन गया है. ———– उपायुक्त के आदेश के बाद भी गांधी चौक से नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण से घंटों रहा जाम चिलचिलाती धूप में राहगीरों को हुई परेशानी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version