झारखंड का एक मुस्लिम बहुल गांव जहां किसी भी परिवार में नहीं हैं 2 से अधिक बच्चे, बन चुका है जनसंख्या नियंत्रित गांव

Magdiha Village : वर्तमान में राज्य की जनसंख्या 4 करोड़ के आसपास होने की संभावना है. हालांकि तेजी से बढ़ती जनसंख्या के बीच कई जगहों पर जनसंख्या नियंत्रित है. देवघर जिले के एक गांव को शत-प्रतिशत परिवार नियोजन गांव बना दिया गया है. खास बात यह है कि इस गांव में किसी भी परिवार में 2 से अधिक बच्चे नहीं हैं. यह एक मुस्लिम बहुल गांव है, जहां अब तक गांव की 47 महिलाओं का बंध्याकरण करवाया गया है.

By Dipali Kumari | April 21, 2025 1:13 PM
an image

Magdiha Village| देवघर, राजीव रंजन : देशभर में जनसंख्या नियंत्रण के लिए तरह-तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद भारत ने जनसंख्या के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया है. भारत 146 करोड़ के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. झारखंड राज्य की बात करें तो वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या 3.3 करोड़ से अधिक है. वर्तमान में राज्य की जनसंख्या 4 करोड़ के आसपास होने की संभावना है. हालांकि तेजी से बढ़ती इस जनसंख्या के बीच कई जगहों पर जनसंख्या नियंत्रित है. देवघर जिले के एक गांव को शत-प्रतिशत परिवार नियोजन गांव बना दिया गया है. खास बात यह है कि इस गांव में किसी भी परिवार में 2 से अधिक बच्चे नहीं हैं.

2023 में ही पुर्णतः जनसंख्या नियंत्रित गांव घोषित

देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी प्रखंड स्थित मगडीहा गांव को शत-प्रतिशत परिवार नियोजन गांव बना दिया गया है. यह एक मुस्लिम बहुल गांव है, जहां अब तक गांव की 47 महिलाओं का बंध्याकरण करवाया गया है. गांव के लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन आर्गेनाइजेशन द्वारा जागरूक किया गया. आर्गेनाइजेशन ने ही गांव में जनसंख्या नियंत्रण का बीड़ा उठाया था, जिसका शानदार परिणाम सामने आया. वर्ष 2023 के फरवरी माह में ही मगडीहा गांव को पुर्णतः जनसंख्या नियंत्रित गांव घोषित कर दिया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गांव की कुल आबादी 1,250

वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन आर्गेनाइजेशन के संस्थापक डॉ एनडी मिश्रा देवघर के जानेमाने नेत्र रोग विशेषज्ञ है. उन्होंने संस्था के माध्यम से वर्ष 2017 में मगडीहा गांव को गोद लिया था. डॉ एनडी मिश्रा गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा सुविधा भी दे रहें हैं. गांव को गोद लेने के बाद से लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. इस जागरूकता अभियान का परिणाम कुछ ऐसा निकला कि आज गांव के एक भी परिवार में 2 से अधिक बच्चे नहीं हैं. मगडीहा गांव की कुल आबादी 1250 है. इनमें केवल मुस्लिम समाज की आबादी करीब 750 है.

आर्गेनाइजेशन अन्य गांवों में चला रही जागरूकता अभियान

वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन आर्गेनाइजेशन की टीम मगडीहा गांव में बड़ी सफलता पाने के बाद अब अन्य गांवों को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक करने में जुट गयी है. टीम अब खिजुरिया, घोड़ाजमुआ, महापुर पंचायत समेत सोनारायठाढ़ी प्रखंड के करीब 10 गांवों को पुर्णतः जनसंख्या नियंत्रण गांव बनाने के लिए प्रयासरत है. इन गांवों में जागरूकता अभियान के तहत अब तक कुछ माताओं का बंध्याकरण भी करवाया जा चुका है.

कई सामाजिक समस्याओं की जड़ है जनसंख्या वृद्धि – डॉ एनडी मिश्रा

जनसंख्या नियंत्रण का बीड़ा उठाने वाली वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन आर्गेनाइजेशन के संस्थापक डॉ एनडी मिश्रा ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि एक बहुत बड़ी समस्या है. गरीबी, बेरोजगारी और अन्य सभी सामाजिक समस्याओं की जड़ जनसंख्या वृद्धि ही है. गैर अनुपातिक जनसंख्या सामाजिक संरचना को असंतुलित करती है. जनसंख्या वृद्धि को कम करने के उद्देश से हमारी टीम कई गांवों को गोद लेकर उन्हें शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Video : बोकारो में भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी प्रयाग उर्फ विवेक समेत 8 नक्सली ढेर

Massive Fire in Giridih: पचंबा के खुशी मार्ट में भीषण आग, मां-बेटी जिंदा जली, Video

चतरा में कोल वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version