Maha Shivaratri 2025: बाबा नगरी देवघर में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोर-शोर से हो रहीं हैं. महाशिवरात्रि पर देवघर में पर्यटन विभाग भव्य शिव बारात की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. संपूर्ण मेला क्षेत्र रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट से सज गया है. खूबसूरत और आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. बाबा की नगरी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सज-धज कर तैयार है.
महाशिवरात्रि से पहले जगमगाने लगा देवघर शहर
बाबा मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ संपूर्ण शिव बारात रूटलाइन और देवघर शहर के अन्य इलाकों में जगमगाती बिजली शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. शिव बारात रूटलाइन पर विद्युत सज्जा का मुख्य उद्देश्य देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति प्रदान करना है. जिला प्रशासन चाहता है कि यहां आने वाले श्रद्धालु थखुशनुमा और अविस्मरणीय यादें लेकर जायें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बाबा नगरी में शाम 6 बजे निकलेगी शिव बारात
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की बारात केके स्टेडियम से निकलेगी. शिव बारात बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, भैरो बाजार, नरसिंह टॉकीज रोड, शिक्षा सभा, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पूरब दरवाजा से मंदिर में प्रवेश करेगी. शिव बारात में भूत-पिशाच, दैत्य, राक्षस के अलावा देवी-देवताओं की टोली भी शामिल होगी.
इसे भी पढ़ें
23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें
जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका
आम के मंजर देख खिले किसानों के चेहरे, 650 मीट्रिक टन आम के उत्पादन का अनुमान
Rain Alert: संताल परगना के इस जिले में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट