इस बार शिव बारात होगा आकर्षक
18 फरवरी को फिर से देवघर में शिव बारात निकलेगी. इस बार बारात आकर्षक होगा. बारात में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, अभिनेत्री भाग्यश्री, भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव भी शामिल होंगे. महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी को पूरी तरह सजाया जाएगा. तैयारियां जनवरी के बाद से शुरू कर दी जाएगी. सांसद ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि से पहले को लेकर 17 फरवरी से देवघर और रांची के बीच हवाई सेवा की भी शुरुआत होने जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए यह एक और सुविधा हो जाएगी.
बता दें कि हर साल महाशिवरात्रि पर बाबा धाम में देश भर से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है. इस बार प्रशासन का आकलन है कि महाशिवरात्रि पर भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. इसी को देखते हुये सारे इंतजाम किये जायेंगे. हालांकि कोरोना के कारण लगातार दो सालों से देवघर के बाबा धाम में शिव बारात नहीं निकाली गई थी. इस बार का बारात काफी भव्य और आकर्षक होगा.
Also Read: Jharkhand News: देवघर के बाबा मंदिर को अमेरिकन डॉलर सहित अन्य विदेशी धन का चढ़ावा,20 जनवरी को खुले 18 दानपात्र
कब है महाशिवरात्री
शिव भक्तों में महाशिवरात्री का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी, शनिवार को मनाया जाएगा. फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि 17 फरवरी की रात 8:02 बजे से शुरू होगी और 18 फरवरी की शाम 4:18 बजे समाप्त होगी. महाशिवरात्रि व्रत रखने वाले व्रतियों के लिए पारण का शुभ समय 19 फरवरी की सुबह 06:57 बजे से दोपहर 3:33 बजे तक रहेगा.