1 से 7 मई तक लगेगा शिविर
देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने आधार सीडिंग के लिए लगाये जा रहे शिविर के संबंध में जानकारी साझा की है. जिले के सभी पंचायतों में 1 से 7 मई तक शिविर लगेगा. इस शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लाभुकों के बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग किया जायेगा. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों और बीडीओ को शिविर के सफल संचालन संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
केवल इन महिलाओं के लिए लगेगा शिविर
उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी है कि इस शिविर में केवल उन महिलाओं को ही आने की जरूरत है, जिनको तीन माह की राशि 7500 रुपए 12 मार्च के बाद मिलें हैं. जिन लाभुकों को शुरुआत में ही 7500 रुपए मिल गये थे उनको इस शिविर में आने की जरूरत नहीं है. ऐसी महिलाओं के बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग किया हुआ है.
रांची में सफल रहा आधार सीडिंग शिविर
राजधानी रांची के सभी पंचायतों में भी 29 अप्रैल को आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाया गया था. सभी पंचायतों में इस दौरान आधार सीडिंग के लिए लाभुकों की भारी भीड़ देखने को मिली. महिलाओं ने कतारबद्ध होकर अपने बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग करवाया. जिले के सभी पंचायतों में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की पहल से आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें
सिसई में भीषण सड़क हादसा, बच्चे के लिए केक खरीदने गये दो युवकों को स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत
7 मई तक रद्द रहेगी झारखंड से चलने वाली 16 ट्रेनें, कई का रूट बदले गए
Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारियों सावधान! कट जाएगा नाम, चुटकी में घर बैठे आज ही खुद ऐसे कर लें e-KYC