Maiya Samman Yojana: देवघर में आधार सीडिंग के लिए लगेगा शिविर, इस बार मौका छूटा तो नहीं मिलेंगे 2500 रुपए

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है. इसके मद्देनजर देवघर जिले के सभी पंचायतों में आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाया जायेगा. यह शिविर कल 1 मई से शुरू हो रही है. आधार सीडिंग नहीं करवाने वाली लाभुकों को योजना से वंचित कर दिया जायेगा.

By Dipali Kumari | April 30, 2025 5:04 PM
an image

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है. बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग नहीं करवाने वाली लाभुकों को योजना से वंचित कर दिया जायेगा. आधार सीडिंग के लिए महिलाओं को परेशानी न हो इसके मद्देनजर देवघर जिले के सभी पंचायतों में आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाया जायेगा. यह शिविर कल 1 मई से शुरू हो रही है.

1 से 7 मई तक लगेगा शिविर

देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने आधार सीडिंग के लिए लगाये जा रहे शिविर के संबंध में जानकारी साझा की है. जिले के सभी पंचायतों में 1 से 7 मई तक शिविर लगेगा. इस शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लाभुकों के बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग किया जायेगा. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों और बीडीओ को शिविर के सफल संचालन संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

केवल इन महिलाओं के लिए लगेगा शिविर

उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी है कि इस शिविर में केवल उन महिलाओं को ही आने की जरूरत है, जिनको तीन माह की राशि 7500 रुपए 12 मार्च के बाद मिलें हैं. जिन लाभुकों को शुरुआत में ही 7500 रुपए मिल गये थे उनको इस शिविर में आने की जरूरत नहीं है. ऐसी महिलाओं के बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग किया हुआ है.

रांची में सफल रहा आधार सीडिंग शिविर

राजधानी रांची के सभी पंचायतों में भी 29 अप्रैल को आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाया गया था. सभी पंचायतों में इस दौरान आधार सीडिंग के लिए लाभुकों की भारी भीड़ देखने को मिली. महिलाओं ने कतारबद्ध होकर अपने बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग करवाया. जिले के सभी पंचायतों में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की पहल से आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें

सिसई में भीषण सड़क हादसा, बच्चे के लिए केक खरीदने गये दो युवकों को स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत

7 मई तक रद्द रहेगी झारखंड से चलने वाली 16 ट्रेनें, कई का रूट बदले गए

Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारियों सावधान! कट जाएगा नाम, चुटकी में घर बैठे आज ही खुद ऐसे कर लें e-KYC

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version