27 को सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर होगा आंदोलन

झामुमो जिला कमेटी विस्तारीकरण को लेकर हुई बैठक

By BALRAM | May 20, 2025 11:11 PM
an image

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवासीय परिसर में मंगलवार को झामुमो जिला कमेटी विस्तारीकरण को लेकर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता बैठक हुई. इसमें मंत्री सह जिला प्रभारी हफीजुल हसन उपस्थित रहे. मंत्री ने कहा कि संगठन की एकता ही हमारी ताकत है. कहा कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक कर जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीएम अब सिर्फ झारखंड के नेता नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर आदिवासियों के प्रमुख नेता बनकर उभरे हैं. उनके नेतृत्व में झारखंड ने पिछले पांच वर्षों में उल्लेखनीय विकास किया है, जिसके चलते सरकार ने प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता हासिल की है. कहा कि 27 मई को देवघर जिला समाहरणालय के सामने सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर आंदोलन किया जायेगा. कहा कि जब तक आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड नहीं लागू होता तब तक जनगणना नहीं होने दी जाएगी. झामुमो ने जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने व सरना धर्म कोड के लिए आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया है. बैठक में जिला कमेटी के शेष पदों को भरने का निर्णय लेते हुए संगठन सचिव तीन, सह सचिव व संयुक्त सचिव चार समेत 9 मंच-मोर्चा में युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी एसटी मोर्चा आदि का गठन का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय कार्यालय रांची भेजा जाएगा. मौके पर आंदोलनकारी चिन्हित करण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, केंद्रीय समिति सदस्य भुपेन सिंह, नीलम देवी, प्रकाश मंडल, जिला उपाध्यक्ष तेज नारायण वर्मा, इश्तियाक मिर्जा, अबू तालिब अंसारी, मनोज दास, सुरेश सिंह, राहुल चंद्रवंशी, गोपाल दास, प्रकाश पांडे, नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, अरविंद यादव, नंदा यादव, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी, मरगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, देवघर प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष जुलेस मरांडी, करौं प्रखंड अध्यक्ष सुनील हांसदा, सारठ प्रखंड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, सोनारायथाड़ी प्रखंड अध्यक्ष सादिक अंसारी, सारवां प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र हजरा, समीर आलम आदि मौजूद थे. —————- झामुमो जिला कमेटी विस्तारीकरण को लेकर हुई बैठक सीएम अब केबल झारखंड ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर आदिवासियों के नेता बनकर उभरे

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version