मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में शनिवार को आगंनबाड़ी सेविकाओं की बैठक पर्यवेक्षिका नेवेदिता नटराज, सालंती हेंब्रम व अंगनी बेग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पर्यवेक्षिका ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं से नियमित व निर्धारित समय तक केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया. कहा कि केंद्र में सभी नामांकित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. पोषण ट्रैकर में आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित सभी डाटा की इंट्री करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. वहीं, कुपोषित बच्चों को एमटीसी सेंटर रेफर करने को कहा गया. कहा कि टीकाकरण के दिन टीएचआर करने के साथ परियोजना द्वारा दिये गये सभी सामान केंद्र पर ही रखना है. केंद्र व आसपास स्वच्छ रखने तथा शत प्रतिशत बच्चों के उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर सेविका आदि मौजूद थे. हेडलाइन : आगंनबाड़ी सेविकाओं की हुई बैठक
संबंधित खबर
और खबरें