मधुपुर पेंशनर कमेटी के अध्यक्ष कार्तिक व सचिव बने जलेश्वर

झारखंड राज्य पेंशनर समाज की हुई बैठक

By BALRAM | July 8, 2025 9:01 PM
an image

मधुपुर. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय सभागार में मंगलवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा मधुपुर की बैठक जलेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिला शाखा के जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद तिवारी व जिला अपर सचिव जयराम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वहीं, जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद तिवारी ने केंद्र सरकार के रवैये की तीव्र भर्त्सना करते हुए 12 सूत्री मांगो की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि सभी को आगे की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. बैठक में सर्वसम्मति से केंद्र सरकार के पेंशनर विरोधी रवैये पर निर्णय लिया गया कि 25 मार्च को संसद में पारित बजट में पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग की सिफारिश में बाहर रखने का विरोध किया. अनुमंडल शाखा मधुपुर को सशक्त व धारदार बनाने के लिए एक तदर्थ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें कार्तिक प्रसाद तिवारी को अध्यक्ष, जलेश्वर प्रसाद यादव सचिव, अब्दुल जब्बार कोषाध्यक्ष, चंद्रकांत झा उपकोष अध्यक्ष शाहित कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आरिफ अहमद, ब्रह्मदेव मंडल, विजय दास, वजीर अहमद, इनायत अली, बलदेव यादव एवं भुवनेश्वर प्रसाद यादव को चुना गया. मौके पर भुवनेश्वर प्रसाद यादव, इनायत अली, आरिफ अहमद, बलदेव प्रसाद यादव, विजय दास, बलदेव प्रसाद मंडल, कार्तिक तिवारी, परमानंद बरनवाल, रविंद्र उरांव,सुबल प्रसाद सिंह, अब्दुल जब्बार, ब्रह्मदेव मंडल, जयराम सिंह, चंद्रकांत झा, मोहम्मद वजीर अहमद, अब्दुल जब्बार अंसारी, मोहम्मद कयूम अंसारी अब्दुल रज्जाक अंसारी आदि पेंशनर मौजूद थे. हाइलार्ट्स: झारखंड राज्य पेंशनर समाज की हुई बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version