मधुपुर. नयी दिल्ली के संविधान क्लब में आयोजित ऑल इंडिया कौमी तंजीम की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देशभर से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि देश की वर्तमान सामाजिक व राजनीतिक परिस्थितियां अच्छी नहीं है. उन्होंने देश में बढ़ती नफरत, विभाजनकारी राजनीति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हो रहे हमलों पर चिंता जतायी. आज देश को फिर उसी मजबूत सामाजिक ताने-बाने की जरूरत है. कौमी तंजीम का उद्देश्य है सबको साथ लेकर चलना, बिना किसी भेदभाव के एक मजबूत और खुशहाल भारत की ओर ले जाना है. उन्होंने कहा कि आज सत्ता पक्ष समाज को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहा है, ताकि बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक असमानता जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा कोई आकस्मिक घटना नहीं होती, बल्कि यह एक सुनियोजित साजिश का परिणाम होती है, जिसे कई बार राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होता है. बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक, जाति जनगणना, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, अल्पसंख्यकों के अधिकार, शिक्षा, रोजगार, सांप्रदायिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों की बहाली जैसे ज्वलंत विषयों पर गंभीर चर्चा की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि संगठन आने वाले समय में जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को मजबूती प्रदान करेगा. सभी सदस्यों ने मिलकर कौमी तंजीम को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया. मौके पर सांसद तारिक अनवर, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी, सांसद दानिश अली समेत सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. ———— ऑल इंडिया कौमी तंजीम की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए पूर्व सांसद
संबंधित खबर
और खबरें