Deoghar News : यातायात व्यवस्था को करें दुरुस्त, अवैध खनन पर करें कड़ी कार्रवाई : डीसी

मंगलवार को समाहरणालय में शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा के अलावा खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी छापेमारी की नियमित निगरानी के अलावा अनुमंडल क्षेत्रों में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें.

By Sanjeet Mandal | March 25, 2025 10:25 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : पंचायतों की जगह शहर के घाटों से बालू का परिवहन करने वाले वाहनों को चिन्हित करने के अलावा अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर फाइन के अलावा कड़ी कानूनी कार्रवाई करें. सभी सीओ व पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बालू घाटों का औचक निरीक्षण कर रोकड़ बही, चालान पंजी एवं नियमानुसार बालू के उठाव की नियमित जांच करें और अवैध खनन, ढुलाई को लेकर कड़ी कार्रवाई करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा के अलावा खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी छापेमारी की नियमित निगरानी के अलावा अनुमंडल क्षेत्रों में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि खनन कार्यों में प्रयोग होने वाले बड़े छोटे वाहन अगर एक चलान से एक बार से अधिक परिवहन करते हैं तो वैसे वाहनों को चिह्नित करें और कानूनी कार्रवाई करें ताकि अवैध रूप से बालू उठाव बंद किया जा सके. उन्होंने पंचयात स्तर पर बने बालू घाटों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने से जुड़े मामलों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसमें जो भी संलिप्त पाये जायें, कार्रवाई करें.

डीसी ने परिवहन व यातायात की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में डीआइजी सह एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने जानकारी दी कि अब तक ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, मोबाइल फोन, रैस ड्राइविंग का प्रयोग कर वाहन चलाने वालों में 690 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया गया है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 63 व्यक्तियों के विरुद्ध ड्रंक एंड ड्राइव मामले में कानूनी कार्रवाई हुई है. एसपी ने निर्देश दिया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन में सख्ती से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें. बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, डीटीओ शैलेश कुमार, डीएमओ सुभाष रविदास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

मीटिंग की मुख्य बातें

डीसी ने यातायात सुरक्षा व खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिया निर्देश

-शराब पीकर वाहन चलाने वाले 63 व्यक्तियों के विरुद्ध हुई कानूनी कार्रवाई

-शहर के घाटों से बालू का परिवहन करने वाले वाहन पर करें कार्रवाई

-अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर फाइन करें

-पंचयात स्तर के बालू घाटों से निर्धारित दर से अधिक वसूली करने वालों पर कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version