मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान सह मूल रैयतों की मासिक समीक्षा बैठक संघ के जिला अध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सीओ यामुन रविदास मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मौके पर सीओ ने कहा कि समय सीमा के अंदर सभी ग्राम प्रधान व मूल रैयत अपने मौजा में रैयतों से वसूली करें. उन्होंने कहा कि जितने भी अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीन है उन सभी पर ग्राम प्रधान की मुख्य निगरानी होनी चाहिए. जिस क्षेत्र में सरकारी जमीन का अतिक्रमण है. प्रधान अपने माध्यम से इसकी सूचना अंचल कार्यालय में दें. ताकि समय रहते उसे खाली कराया जा सके. कहा कि सभी प्रधानों के सरकार द्वारा दिये गये टैब का वर्तमान में क्या स्थिति है. इसकी सूचना दो दिनों के अंदर कार्यालय में लिखित दें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय, रजबुल अंसारी, कृष्ण कुमार सिन्हा, कमाल खान, ग्यास खान, अब्दुल कादीर, आजाद हुसैन, बदन बेसरा, जय नारायण यादव, विलास यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें