मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित आम बागान में सोमवार को आदिवासी युवा क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने हूल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर आदिवासी युवक व युवतियों ने सिदो कान्हू व फूलो झानो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहीं, लोगों ने आदिवासी समाज कि संस्कृति, शौर्य व बलिदान को याद करना व आने वाले पीढ़ियों को जोड़ने का प्रयास किया गया. मौके पर अमर हेंब्रम, शंकर मरांडी, मनोज मरांडी, रामलाल हेंब्रम, मनोज मुर्मू, गुंशी सोरेन, निताई सोरेन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें