Deoghar News : संप चेंबर ने डीआरएम और सांसद को सौंपा ज्ञापन, कई ट्रेनें चलाने की मांग

महेशमारा में रेलवे हॉल्ट निर्माण के शिलान्यास के मौके पर संताल परगना चेंबर के प्रतिनिधियों ने डीआरएम चेतनानंद सिंह और गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को ज्ञापन सौंपा.

By Sanjeet Mandal | April 27, 2025 8:45 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : महेशमारा में रेलवे हॉल्ट निर्माण के शिलान्यास के मौके पर संताल परगना चेंबर के प्रतिनिधियों ने डीआरएम चेतनानंद सिंह और गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से संप चेंबर ने कुछ और रेल सुविधाओं के विस्तार और नयी ट्रेनों को चलाने की मांग की गयी. डीआरएम ने चेंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक और प्रिंस सिंघल से कहा कि इन मांगों पर विचार करेंगे. रोहिणी बाइपास शुरू कर जसीडीह से खुलने वाली सभी ट्रेनों को देवघर से ओरिजिनेट कर दिया जाएगा. प्रमुख मांगें : जसीडीह से चल रही साप्ताहिक ट्रेन जसीडीह-पुणे, जसीडीह-वास्कोडिगामा, जसीडीह-तांबरम, जसीडीह-बेंगलुरु और देवघर-अगरतला एक्सप्रेस को सप्ताह में दो या तीन दिन चलाया जाये, सुबह में देवघर से सियालदह/हावड़ा वाया आसनसोल और रात में वाया दुमका, देवघर से दरभंगा/जयनगर, देवघर से साहिबगंज/पाकुड़ के लिए दैनिक ट्रेन और देवघर से जयपुर वाया गया या पटना, देवघर से रामेश्वरम वाया भुवनेश्वर-पुरी द्विसाप्ताहिक ट्रेन चले, देवघर से सरायगढ़ (सहरसा, सुपौल) ट्रेन जो दो माह पूर्व बंद कर दी गयी, फिर चालू हो, देवघर-गोड्डा और देवघर-भागलपुर ट्रेन जरूरी, इसे नियमित चलाया जाये. इसमें देवघर से गोड्डा को सुबह 7:00 बजे वाया दुमका के बदले वाया हंसडीहा चलाया जाये, बैद्यनाथधाम स्टेशन और पुरनदाहा में बनाए गये रेलवे अंडरपास को आपस में भी रोड कनेक्टिविटी दी जाये, सत्संग रेल ओवर ब्रिज को देवघर-जसीडीह मार्ग पर भी एक नया पथ खोलकर कनेक्ट किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version