Deoghar News : आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देना हम सबों की जवाबदेही : डीसी

गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर नमामि गंगे कार्यक्रम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया.

By Sanjeet Mandal | June 5, 2025 9:07 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर नमामि गंगे कार्यक्रम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया. डीसी ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की ओर से नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा नदी, सहायक नदियों और जिले की नदियों व तालाबों की सफाई और संरक्षण को लेकर वृहत स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है. इससे नदी व अन्य जलस्रोतों का संरक्षण और पुनरुद्धार होगा. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम में जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर जनजागरूकता के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा, पहाड़, जंगल, जलीय जीव, नदी आदि के संरक्षण में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में श्रमदान, पौधारोपण, गंगा चौपाल, स्वच्छ गंगा संकल्प, प्रभातफेरी जैसे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं.

सभी जागरूक होंगे, तभी बचेंगे पेड़

डीसी ने जिलेवासियों से अपील किया कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अपने-अपने घरों में एक पौधा अवश्य लगायें. वर्तमान में हम सबों को मिलकर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की जरूरत है. विश्व में लगातार बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग चिंता का विषय है. हम सभी को चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण दें. इसलिए पौधरोपण करना और पेड़ों को बचाना जरूरी है. यह तभी संभव होगा, जब लोग जागरूक होंगे. मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसी हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एनडीसी, स्थापना उपसमाहर्ता, डीएसओ, डीपीआरओ, डीपीओ एवं एपीआरओ ने फलदार पौधा समाहरणालय परिसर में लगाये.

नमामि गंगे कार्यक्रम. डीसी ने समाहरणालय परिसर में लगाया फलदार पौधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version