प्रमुख संवाददाता, देवघर : गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर नमामि गंगे कार्यक्रम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया. डीसी ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की ओर से नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा नदी, सहायक नदियों और जिले की नदियों व तालाबों की सफाई और संरक्षण को लेकर वृहत स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है. इससे नदी व अन्य जलस्रोतों का संरक्षण और पुनरुद्धार होगा. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम में जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर जनजागरूकता के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा, पहाड़, जंगल, जलीय जीव, नदी आदि के संरक्षण में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में श्रमदान, पौधारोपण, गंगा चौपाल, स्वच्छ गंगा संकल्प, प्रभातफेरी जैसे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें