संवाददाता, देवघर : विधायक सह पुनासी विस्थापन समिति के अध्यक्ष सुरेश पासवान ने शुक्रवार को डीसी विशाल सागर से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने पुनासी जलाशय परियोजना में शेष विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने कहा कि पुनासी डैम बनकर तैयार हो गया है. इस कार्य में विस्थापितों ने काफी सहयोग किया है, लेकिन विस्थापितों को पुनर्वास नीति के तहत अभी तक सारी सुविधा नहीं मिल पायी हैं. वंचित विस्थापित परिवार के सदस्यों को भूमि, मकान व रोजगार मुहैया नहीं कराये गये हैं. बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि शेष विस्थापितों को भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास नीति 2013 के तहत सारी सुविधाएं जल्द मुहैया करायी जाये. पुनर्वास नीति के तहत स्वरोजगार के लिए सवा दो लाख रुपये प्रति परिवार सहित आवास के लिए भूमि, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, युवाओं को आइटीआइ ट्रेनिंग की सुविधा दी जाये. इस दौरान डीसी ने पुनासी के विस्थापित को अब तक दी गयी सुविधा से अवगत हुए. साथ ही जिला विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी को पुनासी जलाशय परियोजना के विस्थापितों से जुड़ी समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें