मॉब लिंचिंग : देवघर में मछली चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर दी हत्या
पत्नी का आरोप : मन्नू राउत ने मछली मारने की बात कह उसके पति को लेकर गया था
मुआवजा की रकम भी हो सकती है बड़ी वजह
मृतक की पत्नी चंपा देवी ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके पिता की कुछ जमीन रिंग रोड में गयी है. शायद उसके एवज में जल्द ही मुआवजे की बड़ी रकम मिल सकती है. कुछ दिनों पहले जमीन के असली कागजात को लेकर उसके परिजनों के साथ कुछ विवाद भी हुआ था, जिसके लिए सौतेले भाई ने पति को धमकी भी दी थी. हालांकि इस मामले में संजय या परिवार की ओर से पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी थी.हाइलाइट्स
मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद में 25 लोगों पर लगाया हत्या का आरोपकुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है