सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम गांवों में रविवार को मुहर्रम पर्व मनाया गया. परंपरागत तरीकों से शहीद हजरत ईमाम हुसैन रजी अल्लाह ताला अन्हो के नाम से फातिहाखानी की गयी. इस दौरान सारठ केचुआबांक, कपसा, पिंडारी, सबैजोर, मधुसिंघा, जरकाही, बरमसिया, कालिजोत, लकराखोंधा, डिंडाकोली, बसमात्ता, पकरीया, बारा पंसारी, बगड़बरा, बसहातांड़ समेत अन्य गांव के दरगाहों व घरों में शहीद हुसैन की याद में फातिहा खानी करते हुए अपने व दूसरों के कामयाबी व कामरानी के लिए दुआएं मांगी. विधायक उदय शंकर सिंह ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों से मिलकर अखाड़ा में शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें