संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने सोमवार की रात एक बजे से तीन बजे तक मेला क्षेत्र का जायजा लेते नजर आये. सबसे पहले उन्होंने झरना चौक से लेकर डढ़वा नदी होते हुए जसीडीह रोड तक सभी सड़कों के किनारे लगी लाइटों की स्थिति का निरीक्षण किया. इसके बाद मेला क्षेत्र के मुख्य रूट लाइन पर लगी लाइटों का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त शिवगंगा घाट पहुंचे. यहां उन्होंने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, टूटी सीढ़ियों व प्लेट की मरम्मत की स्थिति देखी. इसके उपरांत श्मशान घाट का भी निरीक्षण किया और बेहतर रोशनी व स्वच्छता के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान जेइ सुमन कुमार, निगम कर्मी कुणाल खवाड़े समेत कई अधिकारी मौजूद थे. नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि खराब लाइटों को तत्काल बदला जाये और जहां कम रोशनी है, वहां बेहतर लाइटें लगायी जायें. सभी हाइ मास्क लाइटों को अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 जून तक हर हाल में सभी कार्य पूरे कर लिये जायें. नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जरूरी बिंदुओं को खुद नोट पैड पर दर्ज किया और कहा कि हर दिन कार्यों की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी रात वे अचानक निरीक्षण पर निकल सकते हैं. इस दौरान जो भी अधिकारी अधूरे कार्य या गलत रिपोर्ट देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें