प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-बैधनाथधाम स्टेशन के बीच डाबरग्राम बिजली ग्रिड के समीप रेलवे ट्रैक के पास से रविवार की रात को बरामद टोटो चालक के शव मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक गिरिडीह जिला के लारियाटांड़ गांव निवासी छोटेलाल साहू के पिता हीरालाल साव ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं बुधवार को पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया देवसंघ दूध फैक्टरी के समीप मृतक के किराये के मकान की जांच की थी. पुलिस पदाधिकारी ने जांच के दौरान कमरे से खून के निशान मिले थे, जिसे संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया है .पीड़ित पिता ने कहा है कि उसके पुत्र देवघर-जसीडीह में टोटो चलाता था, जो छह माह से देवसंघ दूध फैक्टरी के पास स्थित पारो यादव के मकान में किराये पर रहता था. सोमवार की दोपहर को सूचना मिली थी कि छोटेलाल साहू की मौत हो गयी है और देवघर सदर अस्पताल में शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच कर शव लिया और दाह संस्कार किया. पिता ने बताया कि मंगलवार को मृतक के किराये के कमरा पर पहुंचा तो देखा कि खून के धब्बे और टूटी हुई दांत व चांदी की चेन पड़ा हुआ मिला. इससे प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कमरे में करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी लाश को रेलवे ट्रैक के पास लाकर फेंक दिया है. पिता ने थाना में आवेदन देकर आरोपित की पहचान कर कारवाई की मांग की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं. वही पुलिस ने बुधवार को भी उसके कमरे में पहुंच कर जांच पड़ताल की. हालांकि मामले में अभी पुलिस के कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल के कुछ ही दूर से ही मृतक का टोटो बरामद किया था. पिता ने कहा बेटे के किराये के कमरे से मिला टूटी हुई दांत और चांदी की चेन पुलिस ने बुधवार को भी टोटो चालक के किराये वाले कमरे में की जांच-पड़ताल कमरे से मिले खून के निशान को संग्रह कर जांच के लिए भेजा
संबंधित खबर
और खबरें