साहिबगंज : घर के आंगन में खाट पर सोई आदिवासी महिला की धारदार हथियार से वारकर हत्या, गोतिया पर आरोप

साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सावलापुर सड़क टोला गांव में एक आदिवासी वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. महिला अपने घर के आंगन में खाट पर सोई हुई थी. आरोप है कि गोतिया ने धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2023 1:52 PM
an image

तीनपहाड़ (साहिबगंज) हसामुद्दीन. साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सावलापुर सड़क टोला गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. घटना बीती रात की बताई जा रही है. महिला की हत्या धारदार हथियार से वारकर की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सावलापुर सड़क टोला गांव की रहने वाली शिवलाल सोरेन की 65 वर्षीय पत्नी रंधावन टुडू अपने घर के आंगन में खाट पर सोई हुई थी. इसी दौरान गोतिया के सिरिल शोरेन ने उसके गला पर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी.

मुआवजे की राशि के कारण की हत्या

महिला की चीख सुनकर बगल के बरामदे में सो रहे मृतक के पति शिवलाल सोरेन देखा कि एक व्यक्ति उसके घर से भाग रहा है. उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शख्स ने उसपर भी से वार कर दिया. हालांकि, शिवलाल बाल-बाल बच गया. मृतक के पति ने हत्यारे को पहचान लिया. उसने पुलिस को बताया कि पिछले दो तीन माह से सड़क चौड़ीकरण में मिले राशि बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. पहले भी कई बार झगड़ा और पंचायती हो चुका है. गोतिया का कहना था कि पैसे का बंटवारा बराबर में हो, लेकिन मृतक के पति की जमीन सड़क चौड़ीकरण में ज्यादा जाने से मुआवजे की राशि ज्यादा हो रही थी.

संपत्ति में दावा करने का आरोप

वहीं, मृतक पति का यह भी आरोप है कि उसकी मात्र तीन बेटी है, पुत्र नहीं रहने के कारण आरोपी इसकी संपत्ति में दावा कर रहा था. इधर हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक, एएसआई पंचनंद दास दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये राजमहल अनुमंडल अस्प्ताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गए.

Also Read: गिरिडीह के बगोदर में दिन-दहाड़े ट्रक मालिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version