Deoghar news : रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, रेल पुलिस ने शुरू की जांच

गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड पर सुगापहाड़ी व जगदीशपुर के बीच गुरुवार को 36 वर्षीय अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. मधुपुर-गिरीडीह ट्रेन के लोको पायलट ने शव मिलने की जानकारी दी.

By BALRAM | April 24, 2025 9:34 PM
an image

मधुपुर . गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड पर सुगापहाड़ी व जगदीशपुर के बीच गुरुवार को 36 वर्षीय अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. बताया जाता है कि महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे. घटना के जानकारी पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह- तरह की चर्चा है. ग्रामीण संभावना व्यक्त कर रहे है कि महिला का दुष्कर्म कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है या ससुराल वालों ने हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंक कर आत्महत्या का रूप दिया है. महिला आत्महत्या करती तो उसके शरीर पर कपड़े जरूर होते. महिला का नंग-धड़ंग लाश मिलना जांच का विषय बन गया है. बताया जाता है कि सुबह 4:15 बजे मधुपुर गिरिडीह ट्रेन के ऑन ड्यूटी लोको पायलट ने सुग्गापहाड़ी और जगदीशपुर के बीच रेलवे पोल किमी संख्या 08/ 08 पर क्षत विक्षत शव होने की सूचना आसनसोल रेलवे कंट्रोल को दी. सूचना पर आरपीएफ मधुपुर के एसआइ एसएस कुमार ने बुढ़ैई थाना को सूचित किया. बुढ़ैई थाना पुलिस जब वहां पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का नग्न शव मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. अज्ञात महिला की पहचान के लिए पुलिस आसपास के ग्रामीणों से संपर्क कर रही है. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या , दुष्कर्म का है या आत्महत्या है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version