साइबर अपराधी को पकड़ने गये पुलिस पर हमला कर जख्मी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

करौं थाना क्षेत्र के नागादरी गांव साइबर अपराधियों को पकड़ने गयी थी पुलिस

By BALRAM | April 4, 2025 9:09 PM
an image

मधुपुर. करौं थाना क्षेत्र के नागादरी गांव साइबर अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस को बंधक बनाकर हमला करने के आरोप में नागादरी गांव में छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी तौफिक अंसारी, खातिर मियां व कलाम अंसारी अप्राथमिकी अभियुक्त था. पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये तीन अन्य को पुलिस ने छोड़ दिया है. घटना के संबंध में बताते चले कि पिछले 17 मार्च को देवघर साइबर थाना की पुलिस टीम करौं पुलिस के सहयोग से साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसी बीच ग्रामीणों ने एक बीमार महिला को धक्का देने के आरोप लगाते हुए जमकर हो हंगामा किया. साथ ही करौं थाना प्रभारी विपिन कुमार व एक जवान के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया था. इसके बाद मधुपुर एसडीपीओ समेत पाथरोल, मारगोमुंडा, करौं व मधुपुर से अतिरिक्त पुलिस पहुंची और बंधक बनाये पुलिस कर्मियों को मुक्त करवाया. घटना में साइबर थाना के एक जवान घायल हो गया था. मामले को लेकर करौं थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें 40 को नामजद व 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था. थाना प्रभारी विपिन कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने व मारपीट कर पुलिस जवान को जख्मी किये जाने समेत पकड़े गये साइबर अपराधी को जबरन छूड़ा ले जाने का आरोप है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version