नेपाल की विदेश मंत्री ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा, अपने देश की समृद्धि की कामना की
Nepal MEA in Deoghar: नेपाल की विदेश मंत्री ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. उन्होंने अपने देश की समृद्धि की कामना की. उन्होंने क्या कहा, यहां पढ़ें.
By Mithilesh Jha | March 12, 2025 10:16 PM
Nepal MEA in Deoghar: नेपाल की विदेश मंत्री डॉ आरजू राणा देउबा बुधवार को अपने परिवार के साथ देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचीं. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मंदिर प्रशासन उन्हें प्रशासनिक भवन ले गया, जहां उनके पुश्तैनी पुरोहित संजय सरेवार ने संकल्प कराकर वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार पंचोपचार विधि से पूजा-अर्चना करवायी. बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद उन्होंने माता पार्वती मंदिर, महाकाल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और मां बगला मंदिर में भी श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की. बाबा पार्वती मंदिर के शिखर पर पारंपरिक गठबंधन किया और बाबा मंदिर प्रांगण में भव्य आरती में शामिल हुईं. पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने नेपाल की सुख-समृद्धि, जनता की रक्षा और देश की तरक्की के लिए बाबा से मंगलकामना की.
बाबा बैद्यनाथ में अटूट आस्था – डॉ आरजू राणा देउबा
डॉ आरजू राणा देउबा ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबा बैद्यनाथ के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा और आस्था है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2019 में वे बाबा के दर्शन के लिए आयीं थीं. उन्होंने कहा, ‘बाबा जो चाहेंगे, वही होगा. मैं यहां नेपाल की जनता के लिए खुशहाली, तरक्की और रक्षा की कामना करने आयी हूं.’
इसके बाद विदेश मंत्री प्रशासनिक भवन स्थित सरदार पंडा गद्दी घर पहुंचीं, जहां उन्होंने सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मंदिर मजिस्ट्रेट, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, भाजपा नेता हरि सिंह, अभयानंद झा, बाबा झा, मिथिलेश सिन्हा सहित मंदिर के कई पुजारी और कर्मी उपस्थित थे.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .