50 हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

मधुपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह टीकाकरण का आयोजन

By BALRAM | April 20, 2025 8:47 PM
an image

मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में रविवार को हज पर जाने वाले हाजियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह टीकाकरण का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि इस वर्ष देवघर से 22, दुमका से 13 एवं जामताड़ा से 15 हज यात्री हज पर जायेंगे. जिसमें 17 महिला हज यात्री शामिल हैं. जबकि झारखंड से कुल 1301 आजमीनों की रवानगी होगी. उन्होंने कहा कि हज पर वही जाते हैं जिन्हें अल्लाह का बुलावा होता है. हज पर जाने के समय दिखावा और फिजूल खर्ची से बचें. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार के तरफ से झारखंड के हाजियों के लिए चार डाक्टरों की टीम भी साथ जायेगी. ताकि हज के दौरान जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सके. इसके लिए चिकित्सक तैनात रहेंगे. इसके साथ 12 लोगों को हाजियों की सेवा के लिए सरकार की तरफ से भेजी जायेगी. मंत्री ने कहा कि सभी अपने गांव शहर प्रदेश देश और पूरी दुनिया में अमन चैन, खुशहाली की दुआ करें. वहीं, प्रशिक्षक मौलाना अब्दुल मोईद कासमी, मौलाना कुतुबुर रहमान फैजी, अब्दुल रज्जाक, मौलाना खुर्शीद व मौलाना हबीबुल्लाह फैजी ने विस्तार से यात्रा को लेकर एवं वापसी तक की बातों को बिंदुवार तरीके से बताया. इस दौरान सभी 47 हज यात्रियों को अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ मो शाहिद के नेतृत्व में एएनएम प्रतिभा कुमारी एवं सुनीता कुमारी द्वारा मेनिनजाइटिस, इनफ्लुएंजा का टीकाकरण किया गया एवं पोलियो की खुराक पिलाई गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में लिए मो. जब्बार, निसार खान, हाजी रसीद अंसारी, तनवीरुल हसन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सोहेब, मोहम्मद नन्हे, मो. इम्तियाज, राकी खान, अबू तालिब अंसारी, समीर आलम, मोहम्मद राजा, हाजी अल्ताफ हुसैन, मुस्ताक अहमद शाहिद खान तनवीर उल हसन अंसारी आलमगीर आलम की भूमिका सराहनीय रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version