प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच तुलसीटांड़ हॉल्ट के समीप एक चलती ट्रेन में असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की है. घटना में ट्रेन में सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जसीडीह आरपीएफ कर्मी ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, घायल बिहार के जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के सोनो गांव निवासी सुनील वर्मा गुरुवार को झाझा स्टेशन पर झाझा-देवघर पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर देवघर मजदूरी करने आ रहा था. इसी क्रम में तुलसीटांड़ हॉल्ट के पास असामाजिक तत्वों ने चलती ट्रेन पर पत्थर मारने लगे. इस दौरान वह खिड़की के पास बैठा हुआ था, जिससे उसे पत्थर लग गया और वह घायल हो कर बेहोश हो गया. जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने घटना की जानकारी आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ कर्मी ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. रेल पुलिस जांच में जुट हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें