मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में आयोजित अंडर-14 द्विपक्षीय शृंखला का पहला मुकाबला बुधवार को मधुपुर क्रिकेट एकेडमी व पश्चिम बंगाल के बंगुर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. जिसमें मधुपुर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गयी. आयुष ने 23, अयान ने 19 व नजीब ने 17 रनों का योगदान दिया. वहीं, बंगुर की ओर से शाकिब व त्रिदेव ने 2-2 विकेट चटकाए. जवाबी पारी खेलते हुए में बंगूर क्रिकेट एकेडमी ने 13 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. शाकिब ने 22 और कमरुद्दीन ने नाबाद 20 रन बनाये. मधुपुर की ओर से अलोक ने तीन विकेट लिया. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शाकिब को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर एमसीए के सचिव मो. इमरान, मो. बबलू, मो.अबू समेत बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें