संवाददाता, देवघर : वायरे हॉल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति देवघर की सृजन शाखा ने प्रदर्शनी सह बिक्री उत्सव का आयोजन किया. दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि अन्नुकांत दुबे व विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद रीता चौरसिया ने किया. अन्नुकांत दुबे ने कहा कि यह प्रदर्शनी महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की महिलाएं अक्सर सामाजिक गतिविधियां करती हैं. एक गृहिणी के रूप में बच्चों व घर को संभालने के साथ-साथ मारवाड़ी समाज की महिलाएं अक्सर इनोवेटिव कार्य करती हैं. इस प्रदर्शनी में कई इनोवेटिव वस्तुएं हैं. प्रदर्शनी में आर्ट एंड क्रॉफ्ट के साथ-साथ सजावट की कई वस्तुएं बायोडिग्रेडेबल हैं. बाबा बैद्यनाथ की प्रतिकृति बहुत सुंदर बनी है. महिलाएं डिसेक्टेड फॉर्म का इस्तेमाल कर कई आकर्षक सजावट की वस्तुएं बनायी गयी हैं. निश्चित रूप से इनकी प्रतिभा सराहनीय है. हर महिलाओं को इसमें आगे बढ़ने की जरूरत है. पूर्व पार्षद रीता चौरिसिया ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति हर वर्ष यह आयोजन करती हैं. इसमें अलग-अलग डिजाइन के कपड़े, घरों के सजावट की वस्तुएं व ज्वेलरी है. इस दौरान अन्नुकांत दुबे ने स्टाॅल का निरीक्षण भी किया. प्रदर्शनी में बेंगलुरु, कोलकाता, रांची, धनबाद, गिरिडीह, चिरकुंडा की महिलाओं ने हिस्सा लिया है. प्रदर्शनी में मारवाड़ी महिला समिति के साथ-साथ देवघर इनरव्हील, बाबाधाम इनरव्हील, जीवा व मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर सृजन शाखा की अध्यक्ष राशि बाजला, सचिव सोनिका, कोषाध्यक्ष शिल्पा चौधरी, संगीता सुल्तानियां, नीतू बजाज, आस्था छावछरिया, मोनिका मोदी, शिल्पा चौधरी, सोनी खेतान, आकांक्षा बाजला, शिखा सिंघानियां, प्रिया लाट, स्नेहा सुल्तानियां, निधि बथवाल आदि थे. मंच संचालन डॉ नीतू ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें