देवीपुर. डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को देवीपुर प्रखंड कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव की अध्यक्षता में देवीपुर थाना परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान दर्जनों फलदार पौधे लगाये. इस अवसर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, कांग्रेस के राजेश बरनवाल, गणेश दास व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता राजेश बरनवाल ने कहा कि थाना परिसर में फलदार पेड़ लग जाने से यहां पहुंचे लोगों को गर्मी के दिनों में खास कर काफी राहत मिलेगी. वहीं, इसका फल थाना के पदाधिकारी एवं कर्मी सहित अन्य लोगों को लाभ मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें