मेले में विभिन्न प्रकार के आमों की लगायी गयी प्रदर्शनी

आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन

By BALRAM | June 18, 2025 11:20 PM
feature

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ यामुन रविदास, बीपीओ विकास कुमार ने किया. मौके पर सीओ ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी योजना चलाया जा रहा है. इसके तहत आम का उत्पादन करते हुए ग्रामीण आत्म निर्भर हो रहे है. यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से लाभार्थी स्वावलंबी हो रहे हैं. उक्त योजना से पर्यावरण को संतुलन करने में भी कारगर साबित हो रही है. इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के आम बागवानी से लाये गये मालदा, दशहरी, गुलाबखस, हिमसागर, लेंगडा समेत अन्य विभिन्न प्रकार के आम प्रदर्शनी में लगाये गये थे. मौके पर बीपीआरओ, बीपीओ अभिजीत कुमार, पूर्व मुखिया सुशील सिंह, एई नवनीत कुमार, जेई अमित कुमार, सुशांत कुमार, प्रणय कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version