विद्यालय के साथ शिक्षकों को भी स्मार्ट बनने की आवश्यकता : डीइओ

जिले के 33 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित किये गये दो नये स्मार्ट क्लास के संदर्भ में प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में हुआ.

By AJAY KUMAR YADAV | May 15, 2025 10:23 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : जिले के 33 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित किये गये दो नये स्मार्ट क्लास के संदर्भ में प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट क्लास व आइसीटी लैब का ज्यादा से ज्यादा उपयोग छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए करने का निर्देश दिया तथा ऑनलाइन प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम को नियमित तौर पर अपडेट करने का निर्देश दिया. देवघर जिले के आइसीटी प्रभारी सह असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर अनिल कुमार ने स्मार्ट क्लास व आइसीटी लैब के तहत डिपार्टमेंट के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट क्लास व आइसीटी लैब के तहत मिलने वाली सुविधाओं एवं विद्यालय स्तर पर दायित्वों के विषय में बताया गया. उल्लेखनीय है कि झारखंड में 228 स्मार्ट क्लास की इंप्लीमेंटेशन एजेंसी स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के जोनल को-ऑर्डिनेटर विजय कुमार राय ने प्रोजेक्ट के वर्तमान स्थिति एवं भविष्य में मिलने वाली सुविधाओं एवं प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी.

एजुकेशन फैसिलिटी ने मॉनिटरिंग सिस्टम की दी जानकारी

देवघर जिले के डिजिटल एजुकेशन फैसिलिटी अमित कुमार सिन्हा ने सभी प्रधानाध्यापकों को झारखंड सरकार के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम jhpms.schoolnetindia.com के विषय में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विषय शिक्षक व आइसीटी इंस्ट्रक्टर को नियमित स्मार्ट क्लास एवं आइसीटी लैब का उपयोग करते हुए जीपीएस मैप फोटो के साथ स्मार्ट क्लास एवं आइसीटी यूटिलाइजेशन टेल रजिस्टर के माध्यम से अधिकतम करने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया. वहीं, प्रशिक्षण के उपरांत कलस्टर को-ऑर्डिनेटर सुमित कुमार राय ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को स्मार्ट क्लास संचालन के लिए इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का वितरण किया एवं इंटरनेट का उपयोग करने के बारे में प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामुडीह से सुभाष कुमार, श्रीश्री मोहनानंद प्लस टू उच्च विद्यालय तपोवन से उमेश प्रसाद यादव, प्लस उच्च विद्यालय सरसा से सुरेश मंडल, जीएन सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय कुकराहा से उपेंद्र मिश्रा, प्लस टू उच्च विद्यालय सोनारायठाढ़ी से डॉ सुजीत कुमार दुबे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसवरिया से उमेश प्रसाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोरलास से अमितेश रंजन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुढ़ई से अमित दास आदि उपस्थित थे.

समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version