सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सबैजोर पंचायत के बीरजामुन गांव निवासी कुंभकरण मांझी के घर में अचानक आग लग गयी. अगलगी से हजारों के सामान का नुकसान हुआ है. इस संबंध में पीड़ित कुंभकरण मांझी बताया कि मजदूरी करने गये थे. वहीं, पत्नी पानी लाने के लिए चापाकल गयी थी. इसी बीच घर में आग लग गयी. घर में आग देखकर हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों जमा हुए और आग बुझाने में जुट गये. ग्रामीणों ने मोटर पंप के माध्यम से आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखा चावल, धान ,राशन, कपड़ा, घरेलू सामान, नकद 5000 रुपये समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित ने कहा कि एक मात्र कच्चा मकान था. अचानक आग लगकर जल जाने से उसके परिवार के बेघर हो गया है. प्लास्टिक के नीचे रहने को विवश हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित ने अंचलाधिकारी ओर जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें