मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में छात्र-छात्राओं के अध्ययन अध्यापन व सीबीएसइ के नये नियमों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर गहन विचार विमर्श किया गया. वहीं, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने नये नियमों के बदलाव की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को दी. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे देश में विचार विमर्श और चिंतन मंथन चल रहा है. इसका क्रियान्वयन कैसे हो इसकी भी जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि अबकी शिक्षा 5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस व प्लस 4 फॉर्मेट के आधार पर दी जायेगी. अभिभावकों ने भी अपने विचार रखें और विद्यालय को बहुमूल्य सुझाव दिया. प्रधानाचार्य ने अभिभावकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया. गोष्ठी का संयोजन विकास कुमार पांडेय, देवाशीष चटर्जी और स्वीटी मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने किया. अंत में कल्याण मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें