अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी में नयी शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी आयोजित

By BALRAM | July 12, 2025 8:00 PM
an image

मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में छात्र-छात्राओं के अध्ययन अध्यापन व सीबीएसइ के नये नियमों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर गहन विचार विमर्श किया गया. वहीं, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने नये नियमों के बदलाव की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को दी. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे देश में विचार विमर्श और चिंतन मंथन चल रहा है. इसका क्रियान्वयन कैसे हो इसकी भी जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि अबकी शिक्षा 5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस व प्लस 4 फॉर्मेट के आधार पर दी जायेगी. अभिभावकों ने भी अपने विचार रखें और विद्यालय को बहुमूल्य सुझाव दिया. प्रधानाचार्य ने अभिभावकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया. गोष्ठी का संयोजन विकास कुमार पांडेय, देवाशीष चटर्जी और स्वीटी मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने किया. अंत में कल्याण मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version