साल में दो बार दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा : प्रधानाचार्य

महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में अभिभावक व शिक्षक गोष्ठी आयोजित

By BALRAM | July 5, 2025 8:12 PM
feature

मधुपुर. कॉलेज रोड स्थित महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को कक्षा दशम के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की एक गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने सीबीएसई व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नये बदलाव के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौन-कौन सी महत्वपूर्ण बातें पहले से अलग हुई है और छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को इसे अच्छी तरह समझना जरूरी है. उन्होंने सीबीएसई द्वारा 2026 से आयोजित होने वाले दो बार की परीक्षा के विषय में भी विस्तारपूर्वक बताया. कहा कि बच्चे साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दें सकेंगे. इसके अतिरिक्त स्कूल में विद्यार्थियों के लिए चल रहे अतिरिक्त अध्ययन अध्यापन के विषय में भी चर्चा हुई. गोष्ठी के अंत में अभिभावकों की शिकायतें एवं सुझाव दर्ज किये गये और उनके सुझावों पर अमल करने व शिकायतों को दूर करने का निर्णय लिया गया. वहीं, गोष्ठी का संयोजन विनोद कुमार तिवारी, अमित कुमार गुप्ता एवं देवाशीष चटर्जी ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने किया. हाइलार्ट्स : महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में अभिभावक व शिक्षक गोष्ठी आयोजित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version