Deoghar News: शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों की मांग को देखते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर रेलवे ने पटना-झाझा ईएमयू का विस्तार देवघर स्टेशन तक कर दिया है. साथ ही जसीडीह-झाझा मेमू ट्रेन का भी विस्तार देवघर स्टेशन तक किया गया है. दोनों ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी. रेलवे ने दोनों ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी है. दुर्गापूजा के पहले सांसद डॉ निशिकांत दुबे देवघर स्टेशन से इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. देवघर-पटना इएमयू चालू होने से देवघरवासी सस्ती दरों में पटना तक का सफर कर पायेंगे. देवघर से बड़ी संख्या में शिक्षक बिहार के जमुई व लखीसराय जिले में प्रतिदिन स्कूल ड्यूटी पर जाते हैं. पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस के बाद जसीडीह स्टेशन से सुबह नौ बजे से पहले कोई ट्रेन नहीं रहने के कारण शिक्षकाें को काफी परेशानी हो रही थी. करीब एक महीने पहले शिक्षकों का दल सांसद डॉ निशिकांत दुबे से मिलकर झाझा-पटना मेमू ट्रेन का विस्तार देवघर तक करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर झाझा- पटना व जसीडीह-झाझा ट्रेन का विस्तार देवघर तक करने का प्रस्ताव दिया. रेल मंत्री की सहमति के बाद रेलवे ने ट्रेन का विस्तार कर समय सारणी जारी की.
संबंधित खबर
और खबरें