मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की पटवाबाद पंचायत के गोंदलीटांड़-नावाहार पथ पर जल जमाव होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों हुए आंधी-पानी में सड़क पर भारी जल जमाव हो गया है. इससे ग्रामीणों को मुश्किल हो रही है. सड़क में जलजमाव होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि दशकों पूर्व सड़क निर्माण कार्य हुआ था. पर इतने वर्ष बीत जाने के बाद सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढा हो जाने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है. अगर समय रहते सड़क निर्माण नहीं हुआ तो बारिश के दिनों में गांव में बीमार लोग व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचा पाना मुश्किल होगा. उक्त सड़क से नवाडीह, नावाहार, पथरिया व पावरचक के ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं. ग्रामीणों ने विधायक सह मंत्री से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है. मौके पर विकास कुमार तुरी, मो असलम, मो असगर, सुखदेव कोल, मो मकसूद, मो सनाउल, मो. सतार, रामदेव कोल, सुचित कोल, दीपक कोल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें