Deoghar news : गया था पंचायती में, दूसरे दिन बेसुध हालत में तालाब के पास मिला समाहरणालय का प्यून

समाहरणालय में कार्यरत प्यून व जसीडीह के चांदपुर निवासी राजकिशोर बंटवारे की पंचायती में अपने दो भाइयों के साथ रविवार को बाघमारा गया था, जो एक दिन बाद बेसुध हालत में मिला है.

By NIRANJAN KUMAR | March 17, 2025 10:46 PM
an image

प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी राजकिशोर यादव जमीन बंटवारे की पंचायती में अपने दो भाइयों के साथ रविवार सुबह 10 बजे बाघमारा गये थे. रात को वह घर नहीं लौटे. इसी बीच सोमवार सुबह जटाही मोड़ से कोठिया जाने वाले रास्ते में स्थित एक तालाब के पास बेसुध हालत में वह पड़ा मिला. उसके शरीर में अंदरुनी चोट होने की बात कही जा रही है. मामले की सूचना पाकर पुलिस कंट्रोल के निर्देश पर सोमवार सुबह नगर थाने के एएसआइ अशोक पांडेय गश्ती दल के साथ उक्त तालाब के पास पहुंचे और राजकिशोर को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर के बेहतर इलाज के लिये रेफर किये जाने के बाद उसे कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया है. राजकिशोर को आईसीयू में भरती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर के मुताबिक दवाइयां देने के बाद उसे होश आया है. इससे लगता है कि वह खतरे से बाहर है.

होश आया तो कह रहा था कि बहुत मारा है : परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version