मधुपुर. बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. रविवार शाम से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रोटेशन के आधार पर एक-एक घंटा बिजली आपूर्ति की जा रही है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति किये जाने के लिए कम से कम 30 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. पर रविवार से पाहड़पुर स्थित पावर ग्रिड द्वारा 15-16 मेगावाट बिजली दिये जाने के कारण रोटेशन के आधार पर शहर व ग्रामीण फीडर में एक-एक घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस भीषण गर्मी में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस गर्मी में महिलाओं समेत बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण सरकारी समेत निजी कार्य करने में भी दिक्कत हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें