प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को बीडीओ संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी सेविका के साथ बैठक की गयी. इस दौरान बीडीओ ने सेविका को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से 9925 मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों का भौतिक सत्यापन डोर टू डोर घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया गया. इसमें बताया गया कि ऐसे लाभुक हैं, जाे दस्तावेज के अभाव में सम्मान राशि का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनका दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक खाता, राशन कार्ड से संबंधित दस्तावेज की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अयोग्य लाभुक को निरस्त करने का भी निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें