deoghar news : मोहनपुर में मंईयां योजना की 9925 लाभुकों का होगा भौतिक सत्यापन

बीडीओ ने सेविका को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से 9925 मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों का भौतिक सत्यापन डोर टू डोर घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया गया.

By Shrawan | April 26, 2025 7:51 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को बीडीओ संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी सेविका के साथ बैठक की गयी. इस दौरान बीडीओ ने सेविका को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से 9925 मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों का भौतिक सत्यापन डोर टू डोर घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया गया. इसमें बताया गया कि ऐसे लाभुक हैं, जाे दस्तावेज के अभाव में सम्मान राशि का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनका दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक खाता, राशन कार्ड से संबंधित दस्तावेज की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अयोग्य लाभुक को निरस्त करने का भी निर्देश दिया गया.

2193 लाभुकों का होगा पंचायत स्तरीय डीबीटी

बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि मोहनपुर में 2193 ऐसी मंईयां सम्मान योजना की लाभुक हैं, जिनका नो डीबीटी रहने के कारण सम्मान राशि का पैसा नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए पंचायत स्तरीय कैंप का आयोजन कर नो डीबीटी की लाभुकों को बैंक से डीबीटी कर जोड़ा जायेगा. मौके पर बीपीआरओ विनय ठाकुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार समेत दर्जनों सेविका उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version